रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1700 में टूथब्रश इस्तेमाल में आया है

पुराने जमाने में अलग अलग तकनीकों के जरिए दांत साफ किए जाते थे

इसके लिए लकड़ी की दातुन का इस्तेमाल करते थे

छाल चबा कर भी दांत साफ किए जाते थे

मछली की हड्डियां भी दांत साफ करने के लिए इस्तेमाल में लाते थे

इसके अलावा भी कई उपकरणों के जरिए दांत साफ किए जाते थे

यूरोपीय लोग ने अपने दांतों को नमक या कालिख से भी साफ करते थे

इसके साथ ही अन्य देशों में भी ये ही प्रेक्टिस काम में आने लगी

पुराने जमाने में हड्डी और जानवरों के बालों से भी टूथब्रश बनाए जाते थे

भारत में टूथपेस्ट और टूथब्रश का यूज 1900 के आसपास से कॉमन हुआ है