सफदरजंग का मकबरा दिल्ली की प्रसिद्ध ऐतिहासिक इमारतों में से एक माना जाता है.

यह मकबरा दक्षिण दिल्ली के श्री औरोबिंदो मार्ग पर स्थित है.

सफदरजंग का मकबरा मुगल के नवाब शुल-उद-दौला ने बनवाया था.

नवाब-उल-शाह ने 1754 ई. में बनवाया था.

अपने पिता मुगल सम्राट  मोहम्मद शाह के याद में इस मकबरे को बनवाया था.

नवाब-उल-दौला मुगल के अंतिम बादशाह के शक्तिशाली व कुशल प्रधानमंत्री थे.

यहां सफदरजंग और उनकी बेगम की कब्र बनी हुई है.

आज भी इसे मुगलो का उत्कृष्ट नमूना माना जाता है.

इस मकबरे का ढांचा हुमायूँ के मकबरे पर आधारित है.

इस इमारत को बनाने के लिए अनेक प्रकार के पथरों का उपयोग किया गया है.