दुनियाभर में बहुत सी गलियां और मार्केट हैं, जो काफी फेमस हैं

उनमें से ही एक नाम दिल्ली के खान मार्केट और गली का आता है

दिल्ली के इस मशहूर खान मार्केट को साल 1951 में बनाया गया था

इसका नाम अब्दुल जब्बार खान के नाम पर रखा गया था

इस मार्केट में बुटीक शॉप्स, खाने की दुकानें मौजूद हैं

इसके अलावा लक्जरी ब्रांड, स्टाइलिश स्टोर भी हैं

खान मार्केट में कपड़े, जूते, किताबें और कई सामान मिलते हैं

हालांकि सभी सामान की कीमत अन्य मार्केट के मुकाबले महंगा है

सामानों के अलावा कैफे, रेस्टोरेंट्स और भी कई दुकानें मिलेंगी

यह दुनिया के 25वें सबसे महंगे स्ट्रीट में से एक है.