कैनाबिस यानी भांग के पौधे में ही गांजा,चरस और भांग पाया जाता है

भारत में भांग के पौधे की Cannabis Indica नाम की नस्ल पाई जाती है

भांग- इस पौधे के पत्तियों और बीजों को पीसकर भांग बनाया जाता है

आमतौर पर होली या शिवरात्रि के दौरान पी जाने वाली ठंडाई के लिए इस्तेमाल होता है

गांजा- भांग के पौधे पर उगने वाले फूलों से गांजा तैयार किया जाता है

इसे सुखाकर तंबाकू की तरह इस्तेमाल किया जाता है

चरस- भांग के पौधे से एक चिपचिपा पदार्थ निकलता है

जिसे अंग्रेजी में रेजिन और हिंदी में राल कहा जाता है

इससे ही चरस तैयार किया जाता है

इसकी कीमत भांग से अधिक होती है.