पृथ्वी पर कई सारे जीव-जन्तु मौजूद है जिनमें कई खासियत होती है

इनमें से ही एक है मगरमच्छ जिसके आंसू काफी प्रचलित हैं

हम ने मुहावरों में कई बार मगरमच्छ के आंसुओं के बारे में सुना है

लेकिन क्या आप ने कभी किसी मगरमच्छ को रोते हुए देखा है

दरअसल, खाना खाने के वक्त मगरमच्छ के आंखों से आंसू निकलता है

लेकिन रिसर्च में पाया गया कि मगरमच्छ या घड़ियाल रोते नहीं हैं

बल्कि खाते वक्त उनके टियर ग्लैंड में खिंचाव होता है

इस खिंचाव की वजह से मगरमच्छ का आंसू निकलता है

जिसकी वजह से आंसू निकलता है इसमें कोई भावना नहीं होती

इसलिए इनके आंसुओं को नकली और दिखावे वाला कहते हैं.