दुनिया में सांपों की कई सारी प्रजातियां पाई जाती हैं

सभी प्रजातियों में कुछ न कुछ अलग जरूर होता है

एक चीज जो सभी सांप करते हैं वो है केंचुल छोड़ना

लेकिन क्या आप जानते हैं कि सांप केंचुल क्यों छोड़ते हैं

क्योंकि सांप समय के साथ-साथ बढ़ते रहते हैं

लेकिन उनकी त्वचा यानी उनका केंचुल नहीं बढ़ता है

इसलिए सांप अपनी स्किन को छोड़ देते हैं

सांप महीने में एक ही बार अपनी त्वचा उतारते हैं

कभी-कभी सांप अपनी त्वचा से हो रही घुटन की वजह से भी ऐसा करते हैं

इस दौरान सांप को काफी दर्द का अनुभव भी होता है.