ऑटो-ट्यून एक सॉफ़्टवेयर है

जिसे संगीत की भाषा में पिच-करेक्शन सॉफ़्टवेयर कहते हैं

ऑटो-ट्यून के यूज से गानों को सुरीला बना दिया जाता है

सॉफ्टवेयर गायक के बोलों को संगीत की पिच से मैच कर देता है

यह सिंगर की आवाज को और बेहतर बना देता है

म्यूजिक इंडस्ट्री में लगभग हर संगीत निर्देशक इसका इस्तेमाल करता है

इसकी मदद से सिंगर की वोकल्स को और भी फाइन किया जा सकता है

कुल मिलाकर इसका यूज गाने को ज्यादा सूरीला बनने लिए होता है

लेकिन ऐसा नहीं है कि इसकी मदद से हर कोई संगीतकार बन जाएंगा

गाने में सिर्फ इसके जरिए बेकग्राउन म्यूजिक सेट किया जाता है