हमारे देश में एक ऐसा गांव भी है जहां विदेशियों का जाना मना है

आइए जानते हैं उस गांव के बारे में जहां विदेशियों का जाना माना है

जहां विदेशियों का जाना माना है, उस गांव का नाम चकराता है

यह गांव उत्तराखंड के पहाड़ियों में स्थित है

यह गांव ब्रिटिश शासन के दौर में यहां इंफेंट्री बेस हुआ करता था

यहां भारतीय आर्मी का स्टेशन भी है, जिसके कारण यहां विदेशियों की एंट्री बैन है

इस गांव की खास बात यह है कि यहां प्रदूषण ना के बराबर है

गांव में ऐसे टूरिस्‍ट स्‍पॉट हैं जो आपका मन मोह लेंगे

टाइगर फॉल- यहां जाने के लिए आपको 6 किलोमीटर की ट्रैकिंग करनी होगी

सूर्यास्‍त के समय यहां का दृश्य आपकी यात्रा में चार चांद लगा देगा.