दक्षिण एशिया के ये दोनों देश आम के लिए मशहूर हैं

भारत में आम सबसे ज्यादा उत्पादन करने वाला राज्य उत्तर प्रदेश है

दुनिया का 40% आम भारत में होता है

मुल्तान मैंगो रिसर्च सेंटर के की रिपोर्ट्स के अनुसार

पाकिस्तानी का आम दुनिया भर के आमों के स्वाद, रंग-रूप में अलग होता है

बताते हैं कि पाकिस्तान में लगभग 200 प्रकार के आम पाए जाते हैं

पाकिस्तान दूसरा सबसे बड़ा उत्पादन करने वाला फल आम है

आम उत्पादक करने वाला पाकिस्तान का प्रमुख राज्य पंजाब और सिंध है

लेकिन निर्यात की बात करें तो दोनों देश लगभग बराबर है

दोनों देश का राष्ट्रीय फल आम ही कहा जा सकता है