भारत के उत्तराखंड राज्य में भी गुरुत्वाकर्षण बल का केंद्र है

ये जगह उत्तराखंड राज्य के कुमाऊं क्षेत्र का अल्मोड़ा जिला है

पूरी दुनिया में हर जगह पर गुत्‍वाकर्षण बल एक जैसा नहीं होता है

इस जगह पर कसार देवी मंदिर स्थित है

नासा के वैज्ञानिकों ने भी इस जगह पर अध्ययन किया था

पता चला था कि इस जगह के आसपास क्षेत्र वैन एलेन बेल्‍ट का हिस्‍सा है

नासा ने बताया कि कसार पर्वत की धरती में विशाल भू-चुबकीय पिंड हैं

इसी वजह से इस क्षेत्र में गुरुत्‍वाकर्षण बल अधिक है

दुनिया में तीन जगह ऐसी है जहां गुत्वाकर्षण बल अधिक है

इन तीन में ये जगह भी शामिल है