विश्व में अनेक प्रकार की भाषा बोली जाती है

अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग भाषा का इस्तेमाल किया जाता है

आइए जानते हैं कि किस गांव के लोग चिड़ियों के भाषा में बात करते हैं

तुर्की के एक गांव में खास अंदाज में सीटी बजाते हैं

उस गांव का नाम कुस्कोय-अका है

जिसका शाब्दिक अर्थ चिड़िया गांव है

दूर स्थित किसी व्यक्ति से बात करने के लिए सीटी बजाता हैं

सीटी बजाना समुदाय की एक सांकेतिक भाषा है

इसी भाषा को चिड़ियों की भाषा कहते हैं

हालांकि आमतौर पर बातचीत के दौरान वो तुर्की भाषा का ही इस्तेमाल करते हैं.