हाथी जंगल का सबसे विशालकाय जीव होता है

हाथी अक्सर अपनी सूंड से अलग-अलग एक्टिविटी करता रहता है

हाथी की सूंड इसके शरीर का सबसे खतरनाक अंग होता है

हाथी के इलाज में सबसे पहले उसकी नाक यानी सूंड को पकड़ा जाता है

इसकी सूंड में हजारों मसल्स होती हैं और सभी का काम अलग-अलग होता है

ये इसी से दूसरे प्राणियों से संवाद भी करते हैं

कई हाथी दूसरे साथी को भावनात्मक अहसास दिलाने के लिए भी इसका यूज करते हैं

हाथी की सूंड इन्हें राह दिखाने का काम भी करती है

ये अपनी सूंड से एक बार में करीब 8-9 लीटर पानी भर सकता है

साथ ही ये इससे करीब 350 किलो तक भार भी उठा सकता है.