भारत अपने खान-पान को लेकर पूरे विश्व में प्रसिद्ध है

भारतीय खाने में रोटी का सेवन रोज किया जाता है

लेकिन क्या कोई रोटी इतनी बड़ी हो सकती है कि कोई एक इंसान खा ही न पाए

हम बात कर रहे है दुनिया की सबसे बड़ी रोटी की

दुनिया की सबसे बड़ी रोटी राजस्थान के भीलवाड़ा में बनाई गई है

इसका वजन लगभग 185 किलो के करीब है

इसने विश्व की सबसे बड़ी रोटी होने का रिकार्ड बनाया है

इस विशाल रोटी को बनाने के लिए 2000 ईटों का इस्तेमाल किया गया था

वहीं 1000 किलो कोयले से एक चूल्हा बनाया गया था

रोटी को एक स्टील के 20 फीट लंबे पाइप से बेला गया