बढ़ते अपराध की वजह से अब महिलाएं आत्म रक्षा पर खास ध्यान दे रही हैं

कई लड़कियां आत्मरक्षा के लिए मार्शल आर्ट सीख रही हैं तो कई बैग में मिर्ची स्प्रे रखती हैं

क्या आप जानते हैं बैग में मिर्ची स्प्रे रखना गैर कानूनी है या नहीं

बता दें कि मिर्च स्प्रे रखना गैर कानूनी नहीं है

जरुरत पड़ने पर आत्मरक्षा के लिए इसका प्रयोग किया जा सकता है

इसका असर 30 से 45 मिनट तक होता है

इसमें इतना ज्यादा केमिकल होता है कि पानी से साफ करने के बाद भी असर रहता है

इसके प्रयोग से आँखों में जलन और सूजन हो जाती है

मिर्ची स्प्रे को पेपर स्प्रे या ओसी स्प्रे कहते हैं

मिर्ची स्प्रे मिर्च से निकाले गए केप्सेसिन तत्व से तैयार किया जाता है