गर्भावस्था के दौरान भ्रूण का सबसे पहला अंग न्यूरल ट्यूब बनता है

जिसमें रीढ़ की हड्डी और ब्रेन का विकास होता है

इसके बाद शिशु की आंखें, मुंह, गर्दन बनाना शुरू होती है

हालांकि इसके बाद ब्लड सेल्स बनना शुरू हो जाते हैं

साथ ही ब्लड सर्कुलेशन भी होने लगता है

उसके बाद इसके आहार नलिका और हड्डियां बनना शुरू होती हैं

प्रेग्नेंसी के 9वें से 13 वें सप्ताह तक शिशु की आंखें, मुंह, गर्दन, चेहरा बन कर तैयार हो जाता है

इसके बाद नाखून बनना शुरू हो जाते हैं और जेनेटल पार्ट बनने लगते हैं

तीसरे माह के अंत तक हार्ट, नसें, लिवर व यूरिनरी ट्रैक्ट काम करना शुरू हो जाते हैं

तीसरे महीने में शिशु का वजन 4 ग्राम और लंबाई 5.4 सेंटीमीटर हो जाती है