क्या आप जानते हैं कि जींस को प्रेस करना सही है या गलत?

दरअसल जींस एक ऐसा कपड़ा होता है, ज‍िसे प्रेस करने की जरूरत नहीं होती है

इसलिए जींस के लेबल पर हमेशा ल‍िखा होता है ‘Do Not Iron’

हालांकि जींस में अपनी एक इलास्‍ट‍िस‍िटी होती है

जब जींस को प्रेस करते हैं तो उसकी इलास्‍ट‍िस‍िटी खराब हो सकती है

जिस कारण से जींस की फिटिंग खराब हो सकती है और कपड़ा जल्दी फट जाता है

जींस को 5,6 बार पहनने के बाद ही धोएं

इसको हमेंशा ठंडे पानी से ही धोएं

जींस को मशीन के ड्रायर में सुखाने के बजाए बाहर हवा में ही सुखाएं.

जींस की लाइफ बढ़ाना चाहते हैं तो धोने के बाद उल्टा करके सुखाएं