डीजल और पेट्रोल को जब मिक्स करते है तो यह सोलवेंट का काम करता है

हालांकि पेट्रोल पतला फ्यूल है जबकि डीजल गाढ़ा होता है

यदि गलती से पेट्रोल कार में डीजल पड़ जाए तो क्या होगा

डीजल कार में पेट्रोल डालने से घर्षण बढ़ता है ,इससे इंजन पर सीधा असर होता है

डीजल कार में पेट्रोल डालने के बाद भी गाड़ी चलाते हैं तो इससे इंजन खराब होने का डर रहता है

हालांकि कई बार इंजन सीज या डैमेज की स्थिति बन जाती है

पेट्रोल कार में डीजल बहुत देर तक काम नहीं कर पाता है

डीजल,पेट्रोल की तरह स्पार्क नहीं दे पाता है

पेट्रोल इंजन में स्पार्क अलग होता है और डीजल इंजन में इस तरह का कोई स्पार्क नहीं होता है

हालांकि,इससे इंजन बहुत अधिक खराब नहीं होता है