गुजरात सरकार ने घोघ नाम कि मछली को स्टेट फिश घोषित किया है

इस खास मछली की डिमांड विदेश में भी रहती है

खासतौर से चीन में ये मछली ऊंची कीमत पर बेची जाती है

इस मछली का इस्तेमाल दवा बनाने में किया जाता है

इस मछली में औषधीय गुण पाए जाते हैं

घोघ मछली का एयर ब्लैडर भी काफी कीमत में बिकता है

इसी की मदद से कई फार्मा कंपनियां दवा तैयार करती हैं

एक किलो घोल मछली की कीमत 5 से 15 हजार रुपये तक है

इसके सूखे हुए एयर ब्लैडर की कीमत और भी ज्यादा है

विदेशों में इसकी कीमत 25 हजार तक पहुंच जाती है