बिना दिल वाले जानवरों की लिस्ट में पहला जानवर स्टारफिश है

स्पंज, पानी में रहने वाले इस जीव के पास भी हृदय नहीं होता है

जेलिफ़िश ऑक्सीजन के लिए दिल का नहीं गुहा का उपयोग करते है

हाइड्रा में भी दिल बिल्कुल नहीं होता है

गेंद जैसे दिखने वाले इस समुद्री अर्चिन के पास भी हृदय की कमी होती है

समुद्री लिली नामक इस जानवर में नहीं पाया जाता दिल

राउंडवार्म पूरा जीवन हृदय के बिना ही रहता है

फ्लैटवर्म में भी कोई संचार प्रणाली नहीं होती है

आंतो के अंदर पाय जाने वाले टेपवर्म में दिल जैसा अंग नहीं होता है

ब्रिटल स्टार में भी दिल नहीं होता है