हीट वेव का मतलब लू होता है

जब मैदानी इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा हो जाता है

तो इसको लू यानी हीट वेव कहा जाता है

इसकी वजह से शरीर में पानी की कमी भी महसूस होने लगती है

साथ ही कुछ लोगों को हीट वेव की वजह से तेज सिरदर्द होना

उल्टी और चक्कर आने जैसी परेशानियां हो सकती हैं

हीट वेव कई मामलों में जानलेवा उस समय साबित हो जाती है

इससे हार्ट फेल, हीट स्ट्रोक और किडनी फेल होने जैसी शिकायतें सामने आती हैं

लू की चपेट में व्यक्ति आता है तो उसके शरीर का तापमान भी तेजी से बढ़ता है

कई बार इन स्थितियों में व्यक्ति की मौत तक हो जाती है