कूलर लगभग हर घर में होता है

लेकिन कई बार कुछ वजहों के चलते कूलर गर्म हवा देने लगता है

ऐसे में कमरा ठंडा होने के बजाय नमी और गर्मी से भर जाता है

आज हम आपको कुछ ऐसे आसान से उपाय बताएंगे

आपका कूलर AC की तरह आपके कमरे को ठंडा कर देगा

कूलर को कभी भी पूरी तरह से पैक रूम में नहीं रखना चाहिए

कमरे में कूलर हमेशा खुली खिड़की के पास रखें

कूलर का कमरे के अंदर की तरफ मुंह रखें

एयर कूलर में बर्फ के टुकड़े भी डाल सकते हैं

कूलर में पानी भरते समय इसके पंप को ऑन कर दें