भारतीय घरों में हर खुशी के मौके पर मिठाई खिलाई जाती है

ऐसे में घर आने वाले मेहमान भी अपने साथ मिठाइयां लेकर आते हैं

आज हम आपको बताएंगे काजू-कतली में कितनी कैलोरी होती है

आइए जानते हैं कि एक काजू की कतली में कितनी कैलोरी होती है?

काजू-कतली का नाम लेते ही हर किसी के मुंह में पानी आ जाता है

जिसे काजू बर्फी के नाम से भी जाना जाता है

गर्मीयों में काजू-कतली 10 दिन तक खराब नहीं होती है

इसकी मांग उत्तर प्रदेश और जयपुर में खूब रहती है

काजू-कतली का भाव 650 रुपए प्रति किलो के हिसाब से हैं

इसके एक पीस में आमतौर पर 150 से 200 कैलोरी होती है