गर्मी में शरीर से पसीना निकलना आम बात है

जबा शरीर गर्म होता है तो पसीना शरीर को ठंडा करता है

पसीने में नमक, यूरिया और अमोनिया भी निकलती है

जब ये शरीर से बाहर निकलते हैं

तो त्वचा पर पहले से मौजूद बैक्टीरिया उन्हें आहार बना लेते हैं

फिर बैक्टीरिया पसीने में कुछ अलग तरह का मॉलिक्यूल्स छोड़ते हैं

जो पसीने के रंग को पीला कर देता है

शरीर पर मौजूद गंदगी की वजह से भी पसीने का रंग पीला हो जाता है

फिर सूखने के बाद सफेद कपड़ों पर ये पीले रंग का दिखाई देता है

काले कपड़ों पर ये निशान सफेद रंग के हो जाते हैं