आम हर किसी की पहली पसंद होती है

बाजार में हर भाव के आम देखने को मिल जाएंगे

लेकिन क्या आपको पता है एक आम ऐसा भी है जो आम आदमी की पहुंच से बाहर है

जी हां, आपने आम को अक्सर बाजार के भाव और अपनी जेब के हिसाब से बिकता देखा होगा

लेकिन जिस आम की हम बात कर रहे हैं उसके भाव सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे

हम बात कर रहे हैं मियाजाकी आम की

इस आम की कीमत है 3 लाख रूपये प्रति किलो

मियाजाकी आम की पैदावार जापान में होती है

भारत में बिकने वाला सबसे महंगा आम बंगाल का है

इस आम की कीमत करीब 3 हजार रूपये प्रति किलो है