ट्रेन से पार्सल भेजने के ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके हैं

इसके लिए https://parcel.indianrail.gov.in जाकर बुक कराना होगा

किलोमीटर और पार्सल के वजन के हिसाब से किराये की दर तय होती है

इसका चार्ट रेलवे की वेबसाइट पर उपलब्ध है

यदि आप पटना सेे दिल्ली 25 किलो वजनी सामान भेजना चाहते हैं

तो आपको इसके लिए 320 रुपए किराया देना होगा

1051 से 1075 किलोमीटर तक की दूरी के लिए

50 किलो वजनी पार्सल के किराए की कीमत 320.16 रुपये है

सामान का वजन 1 क्विंटल है तो पार्सल चार्ज 533 रुपये होगा

व्यक्तिगत और व्यावसायिक दोनों तरह की पार्सल भेजे जा सकते हैं