गर्मी में शरीर से पसीना निकलना आम बात है

जब हमारा शरीर गर्म होता है

तो पसीने के माध्यम से शरीर अपने आपको ठंडा करता है

पसीना दो तरह का होता है

दोनों ही अलग-अलग ग्रंथियों से बनता है

ज्यादातर हिस्सों से निकलने वाला पसीना एक्राइन ग्लैंड्स से बनता है

इसमें मुख्य रूप से पानी होता है साथ ही कई चीज और भी होती है

कुछ हिस्सों का पसीना एपोक्राइन ग्लैंड्स से बनता है

ये हिस्से बगल और कमर के होते हैं

इस ग्रंथि से बनने वाले पसीने में फैट, अमोनिया और प्रोटीन होता है