अरुणाचल प्रदेश में सबसे पहले सूर्य की किरणें पड़ती है

अरुणाचल प्रदेश राज्य में सूर्य सबसे पहले उगता है

अरुणाचल प्रदेश उस सटीक स्थान का नाम आज हम बताते हैं

इस जगह को डोंग वैली की वेदांग वैली बोलते हैं

इस जगह भारत का पहला गांव भी कहा जाता है

ये गांव भारत, चीन और म्यांमार के त्रि-जंक्शन पर स्थित है

भारत में सूर्य की पहली किरणें इसी गांव की धरती पर पड़ती हैं

देशभर से पर्यटक सूरज की पहली किरण देखने के लिए यहां आते हैं

डोंग गांव में दिन का प्रकाश लगभग 12 घंटे का होता है

यह लगभग 1240 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है