गधों की तस्करी के पीछे एजियो बड़ी वजह है

जिसे ‘कोला कोरी असीनी’ या ‘डंकी हाइड ग्लू’ भी कहते हैं

चीन पारंपरिक दवाइयों में एजियो का इस्तेमाल करता है

एजियो से यौनवर्धक, पौरुष शक्ति आदि दवाइयां बनती है

इसका यूज स्किन केयर और ब्यूटी प्रोडक्ट्स में भी होता है

एजियो गधे की खाल से निकलने वाले कोलेजन से बनता है

चीन में एजियो की भारी डिमांड है, लेकिन सप्लाई लिमिटेड है

इस वजह से गधों की हत्या की जा रही है

दुनियाभर से अब गधों की संख्या भी कम हो रही है

कुछ देशों में गधों के बूचड़खाने भी खुल गए है