घोड़ों को अक्सर पक्की सड़कों पर चलना पड़ता है

जिससे उनके खुरों के घिसने का जोखिम बना रहता है

हालांकि नाल को लेकर समाज में अंधविश्वास भी है

लोग मानते हैं कि घोड़े का नाल घर में लगाने से विपत्तियां दूर होती हैं

नाल से घोड़े के खुर सुरक्षित रहते हैं

खुर को स्थायित्व देने में मदद मिलती है

खुर नाखून के समान पदार्थ से बना होता है

जिसे केराटिन कहा जाता है

घोड़े चलते हैं तो खुर स्वाभाविक रूप से घिस जाता है

खुर पर नाल लगाने से फ्राग को स्वस्थ रखने में मदद मिलती है