दुनिया का सबसे बड़ा उड़ने वाला पक्षी है अलबाट्रोस है

ये पक्षी महासागरों के क्षेत्रों में पाए जाते हैं

इन पक्षियों की संख्या बेहद कम है

बताया जाता है कि ये पक्षी विलुप्ति की कगार पर है

अलबाट्रोस के पंखों की चौड़ाई करीब 11 से 12 फीट तक होती है

इनका वजन लगभग 20 से 25 किलोग्राम तक होता है

लंबे पंखों की वजह से ये पक्षी लंबी दूरी तक एक उड़ान में उड़ सकते हैं

ये पक्षी अकेला ही अपना जीवन बीतता है

ये पक्षी मुख्य रूप से मछली खाता है

जब इस पक्षी को अंडे देने होते है तो साथी पक्षी की तलाश करता है