औरंगजेब को भारत के क्रूर शासकों में से एक माना जाता है

उसके काल में हिन्दुओं पर अत्याचार और कत्लेआम की कहानियां बहुत प्रचलित थी

लेकिन क्या आप जानते हैं कि औरंगजेब के कितनी पत्नियां थीं?

आइए जानते हैं कि औरंगजेब के कुल कितनी पत्नियां थी

औरंगजेब की तीन पत्नियां थी

दिलरास बानो बेगम औरंगजेब की पहली पत्नी थी

जिससे औरंगजेब ने 1637 में शादी की थी

औरंगजेब की दूसरी पत्नी नवाब बाई थी जो की एक हिंदू राजकुमारी थी

नवाब बाई से उसने राजनीतिक सुविधा के लिए 1638 में शादी की थी

उसकी तीसरी पत्नी औरंगाबादी महल जो जॉर्जिया या सर्कस की एक उपपत्नी थी.