दिल्ली की कुतुब मीनार दुनिया की सबसे बड़ी इमारतों में शामिल है

लेकिन क्या आप जानते हैं इस ऐतिहासिक मीनार को कितनी बार बनाया गया है

दरअसल इस ऊंची इमारत को एक नहीं, बल्कि कई बार में बनाया गया है

कुतुबमीनार का निर्माण कुतुबुद्दीन ऐबक ने 1193 में शुरू करवाया था

मृत्यु होने के कारण वे सिर्फ इसका आधार ही पूरा कर पाए थे

लेकिन इसे पूरा रुप उनके पोते इल्तुतमिश ने दिया था

उन्होंने इस इमारत की तीन और मंजिलें बनवाई थी

1368 में फिरोजशाह तुगलक ने मीनार की पांचवीं और आखिरी मंजिल बनवाई थी

1369 में इसपर बिजली गिरने पर तुगलक ने ही फिर से इसकी मरम्मत करवाई थी

जबकि 1505 में सिकंदर लोदी ने कुतुब मीनार का रिनोवेशन कराया था