जूलरी महिलाओं की खूबसूरती में चार चांद लगा देती हैं

वहीं चांदी की जूलरी पहनना महिलाएं खूब पसंद करती हैं

क्योंकि ये एथनिक के साथ वेस्टर्न ड्रेस पर भी जचता है

लेकिन क्या आप चांदी खरीदते समय उसकी शुद्धता को चेक करते है

चांदी के गहनों पर ऑथेंटिक हॉलमार्क करे चेक

चुंबक पर चांदी चिपकी, तो चांदी है बिल्कुल नकली

ब्लीच टेस्ट कर के भी असली-नकली का कर सकते है पता

क्योंकि ब्लीच लगाने पर असली चांदी का रंग काला पड़ जाता है

बर्फ का टुकड़ा तेजी से पिघलने पर चांदी असली साबित होगी

सफेद कपड़े से चांदी को रगड़ने पर अगर पॉलिश नहीं छूटा तो ये चांदी नहीं है