आपने गौर किया होगा कि कुत्ते अक्सर सड़क के किनारे खड़ी गाड़ियों, पेड़ों, खंभों या दीवारों पर पेशाब कर देते हैं

अक्सर देखते हैं कि कुत्ते की हमेशा एक पैर उठाकर ही पेशाब करते हैं

लेकिन आपने कभी सोचा है कि कुत्ता सू सू करते वक्त एक पैर क्यों उठा लेता है?

आइए जानते हैं कि कुत्ता सू सू करते वक्त एक पैर क्यों उठा लेता है

इसका मुख्य वजह है कि कुत्ते को थोड़ा साफ-सुथरा जानवर कहा जा सकता है

इसलिए वो एक पैर एक पैर न उठाए तो पेशाब उनके पैरों पर पड़ने की संभावना रहती हैं

वैज्ञानिकों का कहना है कि कुत्ते एक पैर उठाकर पेशाब ऐसी स्थिर जगह करते हैं

जिससे वो दूसरे कुत्ते के लिए निशान छोड़ सकें

यह पेशाब की निशान से नहीं पेशाब की गंध से होती है

किसी खड़ी और स्थिर चीज पर पेशाब करने की भी यही वजह होती है