सांप धरती के सबसे जहरीले जीवों में से एक है

सांप कोई भी बहरे नही होते उनके सुनने की क्षमता सीमित होती है

सांप के बाहरी और मध्य कान नहीं होते हैं

इनकी एक छोटी हड्डी होती है जो जबड़े को भीतरी कान की नली से जोड़ती है

जैसे ही कोई इनके पास आता है तो इन्हें त्वचा से आहट महसूस हो जाती है

ये ध्वनि जबड़े की हड्डी से होती हुई भीतरी नली तक पहुंचती है

सांप केवल 200 से लेकर 300 हर्ट्ज की ध्वनि सुन सकते हैं

इससे ज्यादा की आवाज उन्हें समझ नहीं आती

कई सांप ऐसे है जो तेज आवाज सुनकर डर जाते हैं

इनकी सुनने की क्षमता शारीरिक इंद्रियों की वजह से कमजोर होती है.