अंतरिक्ष में अनेक देशों ने अपने एस्ट्रोनॉट्स को भेजा है

इससे जुड़े कई सवाल भी लोग गूगल पर सर्च करते रहते है

अंतरिक्ष में जाने के बाद क्या वाकई नहीं बढ़ती है उम्र?

इस बात का पता लगाने के लिए नासा ने एक टेस्ट किया था

जिस टेस्ट के लिए दो जुड़वा भाइयों को लिया गया था

जिसमें से एक को स्पेस में भेजा गया और दूसरे को पृथ्वी पर रखा गया था

स्कॉट केली ने 340 दिन अंतरिक्ष में बिताए और वहीं जुड़वा भाई मार्क धरती पर रहा था

340 दिन के बाद जब स्कॉट केली अंतरिक्ष से लौटे तो उनका परीक्षण किया गया

तो पाया गया कि उनके जीन्स में कई तरह के बदलाव हुए हैं

इसका मतलब लंबे समय तक स्पेस में रहने के बाद बाकी लोगों से थोड़े जवान दिख सकते हैं