खाने के लिए हर जगह कुछ न कुछ फेमस जरूर होता है

लेकिन क्या आपने फेमस खानों में पत्थर की रोटी का नाम सुना है

ये नाम सुनने में अजीब लग रहा है पर एैसी एक डिश है

जिसे लोग काफी पसंद और स्वाद के साथ खाते हैं

आइए आज हम आपको इस अनोखे डिश के बारे में बताते हैं

इसके साथ यह भी बताते हैं की ये डिश कहा की है

यह रोटी बलूचिस्तान में काफी पसंद किया जाता है

इसे पत्थर पर लपेट कर बनाया जाता है इसी वजह से इसका नाम पड़ा है

यह खाने में काफी कड़ी होती है.

पत्थर की रोटी को बलूचिस्तान में काक की रोटी भी कहा जाता है