गर्मियों के मौसम आते ही लोग एसी की चर्चा शुरु हो जाती है

लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक कमरे में कितने टन की एसी चाहिए

आइए बताते हैं कि एक कमरे में कितने टन की एसी चाहिए

आपके कमरे का साइज 150 वर्ग फुट तक है

आप को एक टन की एसी आवश्यकता होगी

लेकिन अगर वह 150-250 वर्ग फुट कमरे के लिए 1.5 टन का चाहिए

हालांकि 250-400 वर्ग फुट कमरे के लिए 2 टन एसी की जरूरत होगी

400-600 वर्ग फुट कमरे के लिए 3 टन एसी की आवश्यकता होगी

वहीं अगर आप का कमरा की साइज 600-800 वर्ग की हो तो

अगर बेहतर चिल्ड जैसा कमरा बनाना है तो 4 टन की एसी की जरूरत होगी