आंवले के अलावा किन-किन चीजों का बनता है मुरब्बा?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: Social Media/X

आंवले का मुरब्बा बहुत स्वादिष्ट और सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है

Image Source: Social Media/X

इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन सी होता है जो रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है, साथ ही यह पाचन में सुधार करता है

Image Source: Social Media/X

वहीं आप आंवले के मुरब्‍बे के बारे में तो जानते हैं लेकि‍न क्‍या आपको पता है क‍ि आंवले के अलावा और क‍िन-क‍िन चीजों का मुरब्‍बा बनता है

Image Source: Social Media/X

आंवले के अलावा सेब का मुरब्बा भी बनाया जाता है, वहीं यह आंवले के मुरब्‍बे से भी ज्‍यादा महंगा होता है

Image Source: Social Media/X

इसके अलावा ​गाजर का मुरब्बा भी बनाया जाता है

Image Source: Social Media/X

गाजर के मुरब्बे में एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन A,C,K,पोटेशियम और आयरन जैसे कई जरूरी पोषक तत्व मौजूद होते हैं

Image Source: Social Media/X

इनके अलावा ​अदरक का मुरब्बा भी बनाया जाता है

Image Source: Social Media/X

अदरक का मुरब्बा गुड़ के साथ बनाया जाता है ज‍िससे यह स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सेहतमंद भी होता है

Image Source: Social Media/X

वहीं आंवले के अलावा संतरे का मुरब्‍बा भी बनाया जाता है

Image Source: Social Media/X