अनार खरीदने से पहले ये चीज जरूर करें चेक

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

अक्सर जब हम बाजार से अनार खरीदने जाते हैं तो उसका रंग देखकर खरीद लाते हैं

Image Source: pexels

अनार अगर ज्यादा लाल है मतलब ज्यादा रसीला और दानेदार होगा

Image Source: pexels

अगर आप भी ऐसा करते हैं तो ये तरीका बिल्कुल गलत है

Image Source: pexels

आइए जानते हैं अनार खरीदने से पहले क्या चीजें जरूर चेक करनी चाहिए

Image Source: pexels

अनार का रंग देखकर कभी अनार न खरीदे. इनका रंग इनकी वैरायटी पर निर्भर करता है

Image Source: pexels

अनार खरीदते समय छिलके पर ध्यान दें. जिसका छिलका थोड़ा सख्त और हल्का चमकदार हो वही खरीदें

Image Source: pexels

अनार को हाथ में लेकर वजन चेक करें. अनार के भारी होने का मतलब है अनार दानेदार है

Image Source: pexels

साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि अनार के बीज मुलायम हों

Image Source: pexels

ये सभी चीज चेक करके आप मीठे और रसीले अनार आसानी से खरीद सकते हैं

Image Source: pexels