घर में कैसे बना सकते हैं गुलाब चमचम

Published by: एबीपी न्यूज़
Image Source: Instagram/bmb_patiala

गुलाब चमचम एक खास तरह की मिठाई है, जो पनीर और मावा से बनती है

Image Source: Instagram/kp8618638

इसमें गुलाब जल और गुलाब का फूल डाला जाता है जिस वजह से इसे गुलाब चमचम कहते हैं

Image Source: Instagram/foody_grubs

यह दिखने में एकदम गुलाब जामुन जैसी दिखती है

Image Source: Instagram/abhishekbikanerin

इसे बनाने की विधि भी आसान है. आइए जानते है की गुलाब चमचम को घर पर कैसे बनाएं

Image Source: Instagram/flavoursby.vini

सबसे पहले दूध को उबालकर उसमें नींबू डालकर दूध फाड़े फिर मलमल के कपड़े से छान लें

Image Source: Instagram/rajbhogfoodsinc

फिर छेना प्लेट में निकालकर 8-10 मिनट अच्छे से मसलें, ताकि वह नरम हो जाए

Image Source: Instagram/delishstar.sweetdandbakers

अब ये छेना छोटे-छोटे अंडे के आकार के तरह गोले बना लें

Image Source: Instagram/bhopal_palace

अब एक भगोने में पानी और चीनी डालकर उबालें. जब वह उबल जाए तो उसमें गुलाब जल, केवड़ा जल और थोड़ा गुलाबी रंग डालें

Image Source: Instagram/bikanerindiacuisine

अब अंडे की तरह बने हुए छेना को उबलती हुई चाशनी में डालें, फिर 15-20 मिनट तक पकाएं. फिर चमचम फूलकर बड़े हो जाएंगे

Image Source: Instagram/marniemix

इसके बाद मावा को भूनकर तैयार करें और चमचम में ऊपर से पिस्ता और बादाम डालकर सर्व करें

Image Source: Instagram/sapna.wadhwaa