पूड़ी बनेंगी फूली-फूली, आटे में मिला लें यह चीज

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

त्योहारों पर अक्सर पूड़ियां बनाई जाती हैं क्योंकि यह भारतीय संस्कृति में समृद्धि और उत्सव का प्रतीक मानी जाती है

Image Source: pexels

पूड़ी का फूलना आनंद और प्रचुरता को दर्शाता है, जो त्योहारों की खुशी के माहौल से जुड़ता है

Image Source: pexels

वहीं पूड़ियां बनाते समय अक्‍सर उनके न फूलने की शिकायत भी रहती है

Image Source: pexels

ऐसे में चल‍िए आज आपको बताते हैं क‍ि आटे में कौन सी चीज म‍िलाने से पूड़ी फूली-फूली बनेंगी

Image Source: pexels

पूड़ी वाले आटे में चीनी म‍िलाने से पूड़ी फूली-फूली बनती है

Image Source: abplive ai

पूड़ी वाले आटे में चीनी म‍िलाने से यह फूली हुई बनने के साथ ही पूरी का स्‍वाद भी बढ़ाती है

Image Source: abplive ai

इसके अलावा चीनी पूरी को गहरा सुनहरा रंग देने में भी मदद करती है

Image Source: abplive ai

आप पूरी वाले आटे में चीनी और नमक को म‍िलाकर डाल सकते हैं

Image Source: abplive ai

हालांकि‍ आटे में चीनी डालना वैकल्‍पिक माना जाता है

Image Source: abplive ai