भिंडी की सब्जी में डाल दें यह सफेद चीज, लिसलिसापन हो जाएगा कम

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

भिंडी की सब्‍जी खाना हर क‍िसी को पसंद होता है

Image Source: pexels

हालांक‍ि कई बार भिंडी की सब्‍जी में ल‍िसल‍िसापन आ जाता है ज‍िसकी वजह से यह दिखने मे अजीब लगने लगती है

Image Source: pexels

ऐसे में चल‍िए आज हम आपको बताते हैं क‍ि भिंडी की सब्जी में कौन सी सफेद चीज डालने से लिसलिसापन कम हो जाएगा

Image Source: pexels

भिंडी की सब्जी में दही डालने से उसका लिसलिसापन कम हो जाता है

Image Source: pexels

दही भिंडी के अंदर मौजूद नेचुरल चिपचिपेपन को कंट्राेल करता है

Image Source: abplive ai

जिससे भिंडी की सब्जी में लिसलिसापन नहीं आता है

Image Source: abplive ai

दही सब्जी में मलाईदार और तीखा स्वाद भी जोड़ता है, जिससे इसका स्वाद और भी बेहतर हो जाता है

Image Source: abplive ai

भिंडी में दही डालने से पहले दही को अच्छी तरह फेंट लें

Image Source: abplive ai

इसके बाद उसमें धनिया पाउडर, हल्दी, कसूरी मेथी और जीरा पाउडर जैसी सामग्री डालकर मिलाएं

Image Source: abplive ai