ये टिप्स आजमाएं तो घर में ही अच्छी जमेगी गुड़ की पट्टी

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: freepik

सर्दियां आते ही बाजार में गुड़ की पट्टी बिकना शुरू हो जाती है, जो टेस्ट के साथ काफी फायदेमंद भी होती है

Image Source: freepik

अगर आप बाजार से लाने के बजाय इसे घर पर बनाना चाहते हैं तो हम आसान तरीका बताते हैं

Image Source: freepik

कुछ टिप्स की मदद से आप घर में भी अच्छी गुड़ की पट्टी बना सकते हैं

Image Source: freepik

इसे बनाने के लिए सबसे पहले मूंगफली लेकर इसके सारे दाने को निकाल लेने हैं

Image Source: freepik

फिर मूंगफली को पैन में भून लें और इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें

Image Source: freepik

फिर हाथों से रगड़कर इसका छिलका साफ कर दें और उसके बाद एक कड़ाही में घी डालकर गर्म कर लें और उसमें गुड़ भी डाल दें

Image Source: freepik

फिर चलाते हुए इसको पिघलाते रहना है और चाशनी बनाकर तैयार कर लेना है

Image Source: freepik

अब इसमें भूनी हुई मूंगफली को डाल दें और और इसे अच्छे से पिघला लें

Image Source: freepik

फिर परात में घी लगाकर इसको पलट लें. अब बेलन की मदद से इसको बेल लेना है बस इसके बाद आपका गुड़ की पट्टी तैयार हो जाएगी

Image Source: freepik