सर्दियों के लिए घर में कैसे बनाएं टेस्टी कांजी

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: freepik

काली गाजर की कांजी एक पुराना व्यंजन है, जिसका स्वाद हल्का खट्टा और बेहद ताज़गी वाला होता है

Image Source: freepik

इसे बनाने के लिए सबसे पहले ताजी काली गाजर लें

Image Source: freepik

फिर इन्हें साफ पानी से धोकर छील लें ताकि मिट्टी और धूल पूरी तरह से हट जाए

Image Source: freepik

छीलने के बाद गाजर को गोल टुकड़ों में काट लें

Image Source: freepik

फिर इन्हें एक साफ मटकी या कांच के बड़े जार में डाल दें

Image Source: freepik

अब इन गाजरों के ऊपर भरपूर मात्रा में छाछ डाल दें

Image Source: freepik

फिर इसे एक से दो दिन ढ़ककर रख दें , जब गाजर छाछ में ठीक तरह से गल जाए

Image Source: freepik

तो एक कढ़ाई में थोड़ा तेल गर्म करें इसमें हल्का जीरा या राई डाल सकते हैं चाहें तो थोड़ी सी लहसुन भी डाल सकते हैं

Image Source: freepik

अब छाछ में गली गाजर डालकर धीमी आंच पर कुछ मिनट पकाएं फिर कांजी तैयार है

Image Source: freepik