घर में कैसे बना सकते हैं स्वादिष्ट रसमलाई?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: Freepik

रसमलाई एक भारतीय मिठाई है जिसे लोग खासतौर से त्यौहारों, शादियों या अन्य मौकों पर पसंद करते हैं

Image Source: Freepik

इस बार आप भी सोच रहे है रसमलाई बनाने का तो आइए जानते हैं रसमलाई बनाने का सही तरीका क्या है

Image Source: Freepik

सबसे पहले छेना के लिए दूध, नींबू का रस, चीनी, केसर धागे, इलायची पाउडर, बादाम, पिस्ता ले लें

Image Source: Freepik

एक बर्तन में दूध को गर्म कर, नींबू का रस डालने पर दूध फटने तक का इंतजार करें

Image Source: Freepik

फिर छेना को उसमें से अलग कर लें और अच्छी तरह मसल कर गोला बना लें

Image Source: Freepik

ध्यान रहे कि छेना को मसलना जरूरी है ताकि रसमलाई नरम और स्वादिष्ट बने

Image Source: Freepik

अब रस के लिए एक बार फिर दूध लेकर उबाल लें साथ ही उसमें चीनी, केसर, इलायची पाउडर डालें

Image Source: Freepik

अच्छी तरह पकाने के बाद चूल्हा से उतारकर ठंडा कर लें फिर उसमें छेना डालें

Image Source: Freepik

अब 2-3 घंटे के लिए इसे फ्रीज में रख दें और सर्व करते समय बादाम और पिस्ता से सजा दें

Image Source: Freepik