घर में कैसे बनाएं कटहल का टेस्टी अचार

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: freepik

गर्मियों का मौसम आते ही काफी लोग अचार बनाने में व्यस्त हो जाते हैं

Image Source: social media

गांव और छोटे शहरों में तो नानी-दादी, हाउस वाइफ सभी मार्केट की बजाय घर पर ही इसे बनाना शुरू कर देती हैं

Image Source: social media

ये अचार न सिर्फ खाने में स्वादिष्ट होते हैं बल्कि हाइजीनिक और सुरक्षित भी होते हैं

Image Source: social media

इसे बनाने के लिए सबसे पहले कटहल को छीलकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें

Image Source: freepik

अब इसको नमक और 1 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर डालकर पानी में उबालें फिर पानी निकालकर इसे ठंडा होने दें

Image Source: freepik

उसके बाद सरसों के बीज, सौंफ और मेथी के बीज को सूखा भूनें जब तक खुशबू न आने लगे फिर इन मसालों को दरदरा पीस लें

Image Source: freepik

फिर सरसों के तेल को गर्म करें जब तक वह धुआं छोड़ने लगे उसके बाद थोड़ा ठंडा होने

Image Source: freepik

ठंडे तेल में पिसे हुए मसाले, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, कलौंजी और नमक डालकर अच्छी तरह मिलाएं फिर सिरका डालकर मसाले में मिलाएं

Image Source: freepik

कटहल के टुकड़ों को तैयार मसाले में डालें और अच्छे से मिलाएं अब आपका अचार बनकर तैयार हो गया है

Image Source: social media