गोभी का अचार कैसे बनता है

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: freepik

सर्दियों के मौसम में ताजी फूलगोभी का अचार काफी चटपटा और मज़ेदार लगता है

Image Source: freepik

इसे बनाने के लिए गोभी को काटकर नमक के पानी में डाल दीजिए और 10 मिनिट तक डूबे रहने दीजिए

Image Source: freepik

फिर गोभी को अच्छे से धोकर ब्लांच करने के लिए भगोने में पानी डालकर उबाल लीजिए

Image Source: freepik

इसके बाद गैस बंद कर दीजिए और गोभी को एक बड़े प्याले में रखी छलनी में निकाल लीजिए

Image Source: freepik

फिर ट्रे पर साफ सूती कपड़ा बिछा दीजिए और इस पर गोभी को डाल दीजिए और फैला लीजिए फिर 2 घंटे के लिए धूप में सुखा लीजिए

Image Source: freepik

इसके बाद एक ओर पैन में सरसों के तेल को गैस पर गरम कर लीजिए और दूसरी ओर एक प्याला लीजिए और इसमें गोभी के टुकड़ों को डाल दीजिए

Image Source: freepik

फिर तेल को अच्छे से गरम करके इसे थोड़ा सा ठंडा होने दीजिए

Image Source: freepik

फिर गोभी में नमक, सरसों का दरदरा कुटा पाउडर, दरदरी कुटी सौंफ, दरदरा कुटा मेथी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, हींग और सिरका डाल दीजिए

Image Source: freepik

मसालों को डालने के बाद गोभी में तेल डाल दीजिए और सारी सामग्री को अच्छे से मिलने तक मिक्स कर लीजिए अब आपका स्वाद से भरपूर गोभी का अचार बनकर तैयार है

Image Source: freepik