घर पर कैसे बना सकते हैं पंचरत्न अचार?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: paxels

सर्दी हो या गर्मी, किसी भी मौसम में भोजन के साथ अचार हर घर का पसंदीदा होता है

Image Source: paxels

पंचरत्न अचार बाजारों में तो आसानी से मिल जाता है लेकिन आइए जानते हैं इसे घर पर कैसे बनाते हैं

Image Source: paxels

पंचरत्न अचार सिर्फ पांच सब्जियों से मिलकर बनता है, जिसमें गाजर, आंवला, अदरक, लहसुन और हरी मिर्च होते हैं

Image Source: paxels

सबसे पहले सभी चीजों 2 गाजर, 7-8 आंवला, 25-30 ग्राम अदरक, करीब 100 ग्राम लहसुन और 100 ग्राम हरी मिर्च को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें

Image Source: paxels

अब आपको मसाला तैयार करना है, जिसमें करीब 3 चम्मच जीरा, 3 चम्मच सौंफ, 3 चम्मच मेथी, 2-4 लॉन्ग और 1 चम्मच काली मिर्च लगेगा

Image Source: paxels

इन सब को हल्का फ्राई करें, फ्राई होने के बाद ठंडा कर उसे मिक्सी में पीस लें, आपका खड़ा मसाला तैयार है

Image Source: paxels

कढ़ाई में थोड़ा सरसों तेल डालें और पूरी तरह गर्म होने पर पीसा हुआ मसाला डाल दें, फिर कटी हुई सब्जियों को भी इसमें डाल दें

उसके बाद इसमें 2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर और 2 चम्मच नमक डालना है, साथ ही अच्छी तरह चलाएं और फिर चूल्हा से उतार लें

पूरी तरह ठंडा होने का इंतजार करें, अब विनेगर डालें जिससे खटास के साथ शेल्फ लाइफ भी बढ़ता है और फिर कांच के जार में भरकर रख लें

Image Source: paxels