घर पर कैसे बना सकते हैं गजक

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: freepik

सर्दियों में गजक खाने का बहुत मन करता है और यह स्वादिष्ट भी होती है

Image Source: freepik

घर पर गजक बनाने के लिए सबसे पहले एक कड़ाही में तिल को अच्छी तरह से भून लें

Image Source: freepik

फिर उसे एक प्लेट में निकालकर ठंडा होने के लिए छोड़ दें

Image Source: freepik

अब कड़ाही में घी और गुड़ डालकर स्लो फ्लेम पर पकाएं

Image Source: freepik

उसके बाद तिल को मिक्सी में दरदरा पीस लें

Image Source: freepik

अब गजक बनाने के लिए एक गहरी प्लेट में घी लगाकर चिकना कर लें

Image Source: freepik

फिर गुड़ की चाशनी में इलायची पाउडर और तिल को मिलाकर मिक्स कर लें

Image Source: freepik

अब गैस बंद कर दें और इसे प्लेट में डालकर इस मिश्रण को फैला दें

Image Source: freepik

अब इसपर कटे हुए मेवे लगा दें फिर आपका गजक बन के तैयार हो जाएगा

Image Source: freepik